Road Accident: मर्सिडीज कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर , घायल ट्रेक्टर के दो टुकड़े ,मर्सिडीज को मामूली चोट , गजब का सड़क हादसा

0
17

तिरुपति : आमतौर पर होने वाले सड़क हादसों में ट्रैक्टर से भिड़ंत होने वाली गाड़ियों के परखच्चे उड़ने के साथ -साथ जान माल की हानि से जुडी कई ख़बरें सामने आती है | लेकिन तिरुपति में एक मर्सिडीज कार और ट्रेक्टर के बीच हुई भिड़ंत चर्चा में है |

दरअसल ,ट्रेक्टर से भिड़ने के बाद अक्सर गाड़ियों को चूर चूर होते देखा जाता है, लेकिन पहली बार लोगो ने देखा कि मर्सिडीज से टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। ये गजब का हादसा तिरुपति के पास हुआ | आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर इस सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । वाहनों में सवार किसी को मामूली चोट भी नहीं आई |

अपितु सोमवार को हुए इस हादसे में मर्सिडीज कार को मामूली चोट आई और बुरी तरह से घायल ट्रैक्टर के बीच सड़क दो टुकड़े हो गए |यह ट्रेक्टर मेसी फर्गुसन का बताया जा रहा है |  बताया जाता है कि दोनों के बीच टक्कर तब हुई जब सड़क पर चल रही मर्सिडीज कार के सामने अचानक गलत साइड पर चल रहा ट्रैक्टर आ गया।आमने -सामने से हुई टक्कर में ट्रेक्टर का हाल देखकर लोगो को हैरानी हुई |

मर्सिडीज कार में ज्यादा नुकसान नजर नहीं आया | हादसे में ट्रैक्टर के साथ बंधी ट्रॉली सड़क पर पलट गई।हालाँकि उसके चालक और कार सवार सभी लोग सभी सुरक्षित रहे।

बता दें कि कुछ समय पहले ही देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के समय वो भी मर्सिडीज कंपनी की कार में सवार थे। बताया जाता है कि दोनों वाहनों के मालिकों ने एक -दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है |