रिपोर्टर – राकेश शुक्ला /
कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने उसे झाड़फूंक कर ठीक करने का दावा करने वाले तांत्रिक के परिवार पर ही हमला बोल दिया | हमलावर शख्स ने लोहे का सब्बल हाथों में थामकर पहले एक युवती पर हमला बोला | इस दौरान बीच बचाव कर रहे तांत्रिक और एक महिला पर भी घातक वार किये | हमले में घायल एक युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | जबकि घायल तांत्रिक और एक अन्य युवती की हालत नाजुक बनी हुई है | उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है | उधर मौके पर मौजूद लोगों ने इस विक्षिप्त युवक पर बड़े मुश्किल से काबू पाया | बीच बचाव में जुटे लोगों ने इस युवक को अपने काबू में करने के बाद उसके हाथ पैर रस्सियों से जकड़ दिए और घटना की जानकारी पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर उसके परिजनों से पूछताछ की है | दरअसल इस युवक को झाड़फूंक कराने के लिए उसके परिजन पीड़ित तांत्रिक के यहां पहुंचे थे |
कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र के पाड़ेंगा गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई | जब झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने सब्बल से तांत्रिक बैगा के परिवार पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया | इस घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी युवती और बैगा गंभीर रूप से घायल है | इनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है |
भूमकाम के निवासी आरोपी संतु उसेण्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | हालांकि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है | पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल परीक्षण भी कराया है | बताया जाता है कि मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से आरोपी के परिजन उसे झाड़ फूंक कराने के लिए तांत्रिक बैगा के पास ले गए थे | इसी दौरान इस युवक ने तांत्रिक के घर रखे लोहे के सब्बल से बैगा के सिर पर हमला कर दिया | बीच बचाव करने आईं युवतियों पर भी आरोपी ने वार कर दिया | इस हमले में युवती ललिता नरेटी की मौत हो गई | जबकि तांत्रिक बैगा चैतू राम नरेटी और एक अन्य युवती सोमा नरेटी घायल है | स्थानीय अस्तपाल में उनका इलाज किया जा रहा है | घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से बांधकर पुलिस के सुपुर्द किया | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है