हिंडाल्को के कोयला खदान में नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

0
11

रिपोर्टर -उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / तमनार क्षेत्र के ग्राम मिलुपारा में संचालित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड़ कोयला खदान के कर्मचारियों ने भूमिगत कोयला खदान में वापस नौकरी दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन व्हीआरएस लेने का आरोप लगाया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड़ में काम करने वाले कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कंपनी के मैनेजमेंट माइंस मैनेजर गोविंद सिंह एचआर हेड शिवा मिश्रा व एस. होदा व प्रोडक्शन मैनेजर गोपाल कृष्ण, सुरक्षा अधिकारी ललित शुक्ला, शिफ्ट मैनेजर रितेश तिवारी अन्य अधिकारियों द्वारा माइंस परिसर में लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउसमेंट किया गया कि व्हीआरएस लो नही तो 20 जनवरी के बाद आपका हाजिरी बंद कर दिया जाएगा व भगा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, बिगड़ते हालात के बाद नए नियम लागू,  पीएम मोदी ने बुधवार को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

ऐसा दबाव डालकर यहां के कर्मचारियों को जबरन व्हीआरएस फार्म के कोरा कागज पर हस्ताक्षर कराया गया। जबकि सभी व्हीआरएस लेना नही चाहते थे। कर्मचारियों को आरोप है कि अधिकारियों के द्वारा उन्हें मानसिक रूप से सभी को बुलाकर कई महीनों से मानसिक रूप से व्हीआरएस लेने के लिए प्रताड़ित किया गया। कर्मचारियों ने कलेक्टर ने मांग की है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैनेजमेंट को निर्देशित कर उन्हें नौकरी दिलाएं, जिससे उनके परिवार का गुजर बसर हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार, रोहित, राधेश्याम , गणेश दास, रामप्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।