19 सितंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ, साप्ताहिक समाचार पत्र संघ और वेब पोर्टल संघ का होगा गठन, अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने किया पदाधिकारियों का मनोनय

0
7

रायगढ़ / रायगढ़ प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का मनोनयन प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने किया। 15 अगस्त को प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष चुने गए हेमंत थवाईत और नवीन शर्मा ने उसी दौरान कहा था कि एक महीने के भीतर ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और हम इस बार नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्तमान समय में प्रेस क्लब की साप्ताहिक बैठकें नहीं हो रही है। इसी कारण 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने नई कार्यकारिणी का गठन किया।

प्रेस क्लब के संरक्षक मंडल ने इस नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी सहमति दी है। संरक्षक मंडल में श्री उदयराम थवाईत, श्री वासुदेव मोदी, श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्री अनिल रतेरिया, श्री दिनेश मिश्रा, श्री अनिल पाण्डेय, श्री नवनीत जगतरामका और श्री नरेश शर्मा हैं।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने बताया कि सर्वसम्मित से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बड़ों का मार्गदर्शन और युवाओं का साथ हमें अपने मूल कर्तव्य के साथ पत्रकारों के हित में काम करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहता है। श्री थवाईत ने बताया कि 19 सितंबर से प्रेस क्लब की सदस्यता अभियान शुरू होगी। नए साथी बेहिचक हमसे जुड़ सकते हैं। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।

तीन नए संघ का होगा गठन
युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रेस क्लब अपने तीन नए संघ का गठन करेगी। इसमें वेब पोर्टल संघ, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ और साप्ताहिक समाचार पत्र संघ शामिल है। प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने बताया कि समय के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में वृहद और नवीनतम बदलाव हुए हैं इसी के साथ चलने के लिए प्रेस क्लब अपना दायरा बढ़ा रही है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी जो प्रेस क्लब के अधीन संचालित है इसके मूल उद्देश्य और लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमने कमर कस ली है। इस दिशा में अधिक से अधिक काम होगा।

प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी
हिंदी दिवस के दिन घोषित हुई प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संजय बहिदार, अविनाश पाठक, सुशील मित्तल और राजेश जैन को बनाया गया है। सह-सचिव का पद स्वतंत्र महंत और चूढ़ामणि साहू तो क्लब का प्रवक्ता पुनीराम रजक और महेश शर्मा को बनाया गया है।
प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी युवराज सिंह आजाद और मोहसिन खान, कोषाध्यक्ष गौतम अग्रवाल को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य में आनंद शर्मा, हीरा मोटवानी, राकेश स्वर्णकार, विनय पाण्डेय, सुनील नामदेव, अखिलेश पुरोहित, रोहिताश्व बेहरा, संदीप बेरीवाल, भूपेंद्र सिंह चौहान, अनिल गर्ग, अमित शर्मा, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, विपिन मिश्रा, सुशील पाण्डेय और संतोष पुरुषवानी हैं।

सदस्यता के लिए स्क्रीनिंग कमेटी
जिले के पत्रकारों के हित में काम करने वाली संस्था प्रेस क्लब रायगढ़ की पत्रकार बंधु सदस्यता ले सकते हैं। 19 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा, महेश शर्मा, युवराज सिंह आजाद, विश्वजीत सरकार और संदीप बेरीवाल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के महेश शर्मा का कहना है कि जो पत्रकार साथी किसी कारणवश प्रेस क्लब की सदस्यता नहीं ले पाए थे उनका स्वागत है।