Meghalaya Nagaland Chunav Update: मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, 559 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

0
5

Meghalaya Nagaland Chunav Update मेघालय और नागालैंड में सोमवार यानी आज 27 फरवरी को मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। लेकिन चुनाव दोनों राज्यों में 59-59 सीटों पर ही हो रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि मेघालय में एक उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। जबकि नागालैंड में 1 सीट बीजेपी निर्विरोध जीत गई है।

नागालैंड में 13 लाख 9 हजार 651 वोटर्स और मेघालय में 21 लाख 61 हजार 129 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नगालैंड में कुल 13.9 लाख वोटर्स में से 6 लाख 56 हजार 35 महिलाएं हैं। जबकि 6 लाख 53 हजार 616 पुरुष वोटर्स हैं। इसी तरह मेघालय में 21.61 लाख वोटर्स में 10 लाख 92 हजार 396 महिलाएं हैं, जबकि 10 लाख 68 हजार 801 पुरुष हैं।