
दिल्ली / सिवान : – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ अब अखिलेश यादव भी कूद पड़े है। बिहार के अलग-अलग जिलों में इन नेताओं के रोड शो ने राजनीति गरमा दी है। बिहार की वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव शामिल होंगे। ये तीनों ही नेता एक साथ संयुक्त रोड शो करेंगे। इंडी गठबंधन के इन तीनों नेताओं की मेहनत अलग-अलग जिलों में रोड शो में नजर आ रही है। राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का आज 14वां दिन है। छपरा के बाद राहुल और तेजस्वी यादव आरा पहुंचेंगे। बिहार में आज सियासी हलचल मचेगी। अखिलेश यादव आरा से सिवान तक आज शनिवार को राहुल और तेजस्वी संग संयुक्त रोड शो करेंगे। उनका मक़सद विपक्ष की एकजुटता का संदेश लोगों को देना है।

अखिलेश यादव बिहार दौरे पर हैं, जहां वह विपक्ष की एकजुटता का संदेश भेज रहे है। अखिलेश यादव बिहार में लोकसभा के LOP राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ एक संयुक्त रोड शो में शामिल होंगे। सड़को पर लोगों को लाने के लिए इन नेताओं को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। बिहार में वोट चोरी का मुद्दा विपक्ष को ले डूब रहा है। चुनाव आयोग की पहल के बाद आम लोग इंडी गठबंधन के नेताओं को संदेह की नजर से देख रहे है। बावजूद इसके यह रोड शो बिहार के विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी गठबंधन की ताकत का प्रदर्शन होगा। इसका सीधा संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं। मैं बिहार की जनता को इसके समर्थन के लिए बधाई देता हूं और इस बार बिहार से जो आवाज़ आ रही है वह ये है कि भाजपा बिहार से बाहर होने वाली है। उन्होंने संविधान के अधिकारों का हनन किया है। चुनाव आयोग भाजपा सरकार का जुगाड़ आयोग बन गया है। ‘राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 13 वें दिन देर रात सीवान पहुंची थी। सारण जिले के एकमा में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह फिर यह यात्रा एकमा गाँव से शुरू होकर छपरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोजपुर पहंचेगी।