Flower Farming News: फूलों से बनती है दवाई, खेती कर किसान कर रहे तगड़ी कमाई, इन फूलों की बंपर डिमांड

0
14

Flower Farming News: रबी फसलों की कटाई शुरू हो गई है। इसके बाद कुछ समय के लिए खेत खाली हो जाएंगे। साथ ही कम समय में अधिक लाभदायक फसलों की खेती की जा सकती है। इसी कड़ी में किसान ग्लेडियोलस जैसे आकर्षक फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। आपको बता दें, कई राज्यों में फूलों की खेती के लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

इस फूल का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है
ग्लेडियोलस के फूलों का उपयोग क्यारियों, किनारों, बगीचों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस फूल का इस्तेमाल कई तरह की दवाईयां बनाने में भी किया जाता है। इस फूल की बाजार में अच्छी मांग है। इसके लिए गर्म जलवायु काफी उपयुक्त है।

इस फूल की बंपर डिमांड है
अधिकांश किसान इस फूल के नाम से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं। ऐसे में वह इस बात को लेकर संशय में रहता है कि वह इससे अच्छा मुनाफा कमा पाएगा या नहीं। आपको बता दें कि इन फूलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित कई बड़े होटलों में सजावट के लिए लाया जाता है। इसकी कीमत भी बाजार में काफी अच्छी रहती है। ऐसे में इस फूल की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. किसान कम समय में अधिक लाभ कमा सकते हैं।

कब कटाई करें?
इसकी खेती में फूलों की कटाई किस्म पर निर्भर करती है। अगेती किस्मों में लगभग 60-65 दिन, मध्यम किस्मों में लगभग 80-85 दिन और पछेती किस्मों में लगभग 100-110 दिन। अधिकांश किसान इसी आधार पर फूलों की तुड़ाई शुरू करते हैं। कई जगहों पर इस फूल की कटाई खेतों से बाजार की दूरी पर निर्भर करती है।