मेडिकल कालेज का सपना जल्द होगा पूरा , भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर में भूमि का हुआ चयन

0
11

राजन पांडेय 

कोरिया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति गंभीर है।मनेन्द्रगढ़ की जनता की वर्षों पुरानी मांग पर जल्द ही मेडिकल कालेज की स्थापना की जायेगी। उक्ताशय के विचार सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया की मेडिकल कालेज का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। भूमि का चयन किया जा चुका है और निरीक्षण के बाद जल्दी ही भूमिपूजन किया जायेगा।

विधायक कमरो ने कहा की क्षेत्र में एक मेडिकल कालेज की मांग कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार और उनके विधायकों ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नही की। यही कारण है की यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है। मेडिकल कालेज के निर्माण के बाद यहां की जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर में स्थित 65 एकड़ शासकीय भूमि में बनेगा मेडिकल कालेज की नींव रखी जायेगी।

इस अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो,मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल,कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता,
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू,नगर पंचायत झगड़ाखांड अध्यक्ष रजनीश पांडेय,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा,एसडीएम आरपी चौहान, सीएमओ ह्र्दयलाल रात्रे, चंद्रकांत चावड़ा, राजेश सिंह,अंकुर प्रताप सिंह,रविन्द्र सोनी,राज्यमंत्री जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।