Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhनया रायपुर के मेफेयर होटल व लेक रिसॉर्ट को कलेक्टर ने एक...

नया रायपुर के मेफेयर होटल व लेक रिसॉर्ट को कलेक्टर ने एक महीने के लिए किया बायो बबल जोन घोषित , क्रिकेट के दिग्गजों का रहेगा जमावड़ा , रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा शहर

रायपुर।  राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी दिनों में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मद्देनजर मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट को बायो बबल जोन घोषित कर दिया है। दोनों होटलों को 22 फरवरी से 22 मार्च तक बायो बबल जोन घोषित किया गया है। यहां 1 महीने तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर मनाही रहेगी। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है |  

रायपुर शहर में पहली बार बायो – बबल जोन बनाया जा रहा है । यह एक खास किस्म का प्रतिबंधित क्षेत्र होता है। कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 मार्च से 21 मार्च तक सचिन, सहवाग, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर एक टूर्नामेंट में शामिल होने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने होटल मेंफेयर को बायो- बबल जोन घोषित कर दिया है। दिग्गज खिलाड़ी इसी होटल और रिसॉर्ट में रहेंगे। इस बीच कोई भी बाहरी व्यक्ति रिसॉर्ट में दाखिल नहीं हो सकेगा।

आईपीएल के दौरान बायो-बबल ये शब्द प्रचलन में आया। तब भी क्रिकेटर्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस जोन को तैयार किया गया। आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा वातावरण है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल यहां तक की होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके दायरे में रहने वाला बाहरी दुनिया के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकता।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img