बेहद हाईटेक हैं ये Smartwatch, कम कीमत में ऑफर करती हैं मार्केट के सबसे तगड़े फीचर्स

0
19

FitShot Connect स्मार्टवॉच भारतीय स्मार्ट वियरेबल्स बाजार में फिटशॉट के प्रवेश की शुरुआत करती है. स्मार्ट वेयरेबल मार्केट में हाल के वर्षों में तेजी देखी गई है, जिसे 2020 से COVID-19 महामारी द्वारा और बढ़ाया गया है. स्मार्टवॉच ने व्यापक पहचान हासिल की है, जिससे यूजर्स को कार्यक्षमता के बढ़ते सूट के साथ प्रदान किया गया है. फिटशॉट कनेक्ट 1.85-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो सोलोसिंक टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. आइए जानते हैं FitShot Connect की कीमत (FitShot Connect Price In India) और फीचर्स….

Maxima Max Pro Turbo Bluetooth Calling Smartwatch
ये 4.5 स्टार तक की रेटिंग वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच है। यह देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश ब्लैक कलर में आ रही है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉलिंग फंक्शन भी मिल रहा है। यह 12 स्पोर्ट्स मोड, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकर के साथ आ रही है। इस Bluetooth Calling Smartwatch में आपको स्लीप मॉनिटरिंग फंक्शन भी मिल रहा है।

Fire-Boltt Beast Pro
यह देखने में काफी ज्यादा शानदार 1.69 इंच की डिस्प्ले वाली रोज गोल्ड कलर की स्मार्ट वॉच है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TWS पेयरिंग भी मिल रही है। इस वॉच में फुल एचडी डिस्प्ले वाला टच कंट्रोल मिल रहा है। इसमें वॉइस असिस्टेंट, लोकल म्यूजिक और वॉइस रिकॉर्डर जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। इस Touchscreen Smart Watch में कलर के कई और विकल्प भी मिल जाएंगे, जिसे आप अनपी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।

FitShot Smartwatch
FitShot एक लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है और उसे उम्मीद है कि फिटशॉट कनेक्ट के फीचर्स भारतीय बाजार को पसंद आएंगे. स्मार्टवॉच 500 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है, इस प्रकार सीधी धूप में भी दृश्यता को सक्षम बनाता है. कनेक्ट स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य और फिटनेस निगरानी एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं. यूजर इसके सेंसर का उपयोग करके अपने ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), ब्लड प्रेशर और मूड की निगरानी कर सकते हैं. 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं जबकि गैजेट की 300mAh बैटरी 7 दिनों तक की गतिविधि प्रदान करती है. आपको बता दें कि इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है और इसकी कीमत 2,999 रुपये है जिसे 12 से खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टवॉच की टक्कर के कई अन्य ऑप्शन्स भी आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.