दिल्ली के निजामुद्दीन मामले के मुख्य आरोपी और तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने जारी किया ऑडियो, कहा- मैंने खुद को क्वारंटाइन में रखा, सभी मानें डॉक्टरोंकी सलाह , मौलाना समेत 7 को नोटिस जारी कर पुलिस ने जांच में सहयोग के निर्देश दिए  

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में तबलीगी मरकज को लेकर सुर्ख़ियों में आये मौलान साद ने आत्मसमर्पण करने के बजाये पुलिस गिरफ्त से भाग निकलना ही मुनासिब समझा है |  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना समेत 7 लोगों को नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए है |  पुलिस केस दर्ज होने के बाद लापता हुए तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के कोराना वायरस पर सुर बदल गए हैं। साद ने अब कोविड-19 के खिलाफ जंग में सरकार का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। कोरोना के बावजूद लोगों से मस्जिद आने और इसे मरने के लिए सबसे बेहतर जगह बताने वाले मौलाना साद ने अब एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन रखा है और दूसरे जमातियों से भी अपील की है कि डॉक्टरों और सरकार की सलाह मानें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह मानना शरियत के खिलाफ नहीं है।

मरकज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए ऑडियो क्लिप में साद ने कहा, ‘हमें भीड़ से बचना चाहिए और सरकार और कानून की ओर से जो कहा जाए उसका पालन करें। आप जहां हैं वहां खुद को क्वारंटाइन कर लें। यह इस्लाम या शरियत के खिलाफ नहीं है।’ माना जा रहा है कि साद दिल्ली में ही किसी अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं। गुरुवार को सामने आए ऑडियो क्लिप में उन्होंने कहा, ‘मैं डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली में सेल्फ क्वारंटाइन हूं। मैं सभी जमात से अपील करता हूं आप देश में जहां भी हैं कानून की ओर से बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें।’

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रान्च की ओर से साद की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में छापेमारी की गई है। दिल्ली के जाकिर नगर और निजामुद्दीन सहित उसके तीन आवासों पर छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि करीब 200 देशों में साद के 100 करोड़ अनुयायी हैं। निजामुद्दीन मरकज जमात का मुख्यालय है। साद पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली और केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए मरकज में लोगों को धार्मिक कार्यक्रम के लिए एकत्रित किया। मरकज में सैकड़ों विदेशी मेहमान भी आए थे, जिनके जरिए जमात के सैकड़ों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। यहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में गए लोग अपने साथ कोरोना वायरस ले गए।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में अपने किचन में क्वारंटीन हुई मलाइका अरोड़ा, बनाए बेसन के लड्डू, फैन्स को भी बताई रेसिपी, देखे विडियो

देश में कोरना के मामलों की संख्या 2 हजार के पार चली गई है, जिसमें से 358 लोग मरकज से जुड़े हुए हैं। मरकज के कारण सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है | सरकार ने मरकज में शामिल लोगों से कहा है कि वे स्वयं आगे आकर अपना इलाज कराये | प्रशासन को सूचित करे ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके |