CG Accident: मेला जा रहे परिवार को मेटाडोर ने कुचला, पति-पत्नी और बेटी की मौत…

0
23

बिलासपुर। CG Accident: बिलासपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक से बेलपान मेला जा रहे परिवार को एक माजदा ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गई। वही एक बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेना निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल साहू पेशे से ड्राइवर है। वह आज अपनी पत्नी ईश्वरी साहू व आठवीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी तृप्ति साहू व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली भगवती साहू को लेकर बाइक से तखतपुर के बेलपान मेला को देखने जा रहे थे.

करीब 11 बजे सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर ओवरब्रिज के पास पहुँचे थे तो मेटाडोर क्रमांक cg 01 c 4049 ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 32 वर्षीय ईश्वरी साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पुलिस ने तीन घायलों तृप्ति साहू, भगवती साहू व मोहनलाल साहू को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के दौरान मोहन लाल साहू व उसकी बड़ी बेटी तृप्ति साहू की भी मौत हो गई। भगवती का इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.