बॉलीवुड हंगामा: मस्तानी लीला की ज़ुबानी, बताई फ़िल्मी सफर की कहानी, देवदास नहीं दबंग की होती ये मस्तानी, फिर वजह क्या हुई खबर में जाने असली कहानी…

0
19

मुम्बई:- बॉलीवुड की मस्तानी कहो या लीला दीपिका पादुकोण हर किरदार में बेहद फिट बैठ रही हैं.दीपिका की फिल्म गहराइयां  को भी लोग जमकर सराह रहे हैं और उनके काम की तारीफ भी खूब हो रही है. एक्ट्रेस ने अब तक लगभग बॉलीवुड के सभी स्टार्स के साथ काम कर लिया है, लेकिन अब तक उन्होंने सलमान खान के साथ काम नहीं किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब एक्ट्रेस फिल्मों में आने वाली थी उन्हें सबसा पहला ऑफर हमारे भाईजान ने ही दिया था, लेकिन दोनों की जोड़ी बन नहीं सकी और इसी पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, ‘हमारे बीच एक सुंदर रिश्ता है और मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी क्योंकि वह उन लोगों में सबसे पहले थे जिन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी. वह एक घटना था कि मैं उस समय तैयार नहीं थी.’ दीपिका ने आगे बताया, ‘जब सलमान ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी, तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू ही की थी.’ ‘किसी ने उनका काम उन्हें (सलमान खान) को बताया होगा या उन्होंने देखा होगा.’ दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म का नाम तो नहीं लिया कि किसके लिए उन्हें ऑफर दिया गया था.