Tilak Nagar Fire: मुंबई में 13 मंजिला इमारत में भीषण आग, फंसे कई लोग- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
24

मुंबई : मुंबई के तिलक नगर इलाके में एक 13 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है | बताया जाता है कि,इस इमारत की 12 वीं मंजिल पर आग लगी है | घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है | यह आग इस ईमारत कि 12वीं मंजिल पर लगी है,जिसकी वजह से इस इमारत में रहने वाले कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं | हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है |  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बिल्डिंग में काफी लोग फंसे हुए हैं | इस बिल्डिंग से कई लोग हाथ हिला कर खुद को रेस्क्यू किए जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं | मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर मुस्तैद है ,और लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं | फायर ब्रिगेड ने बताया कि हमने इस इमारत में लगी आग को लेवल 2 का दर्जा दिया है | उन्होंने कहा कि अभी तक इस आग से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है |