दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशनों और कई विभागों तक में लोगों को कोरोना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। साथ ही साथ ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ठोस अपील की गई है।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की आहट के बीच देश के कई राज्यों से यह खबर आ रही है कि मास्क, सैनिटाइजर, पेरासिटामोल और दूसरी एंटी एलर्जी दवाओं के दाम दुकानदारों ने बढ़ा दिए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली के दवाई दुकान संचालकों ने यह भी कहा है कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अभी स्टॉक हैं। उनका कहना है कि, इस समय मास्क, सैनिटाइजर, मल्टीविटामिन और एंटी एलर्जी सहित अन्य सामानों के दामों में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है।
हमारी दुकान में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है और कंपनियों की दवा के स्टॉक में अभी कोई कमी नहीं है। दूसरी लहर के हालात कुछ और थे और इस समय हमने पहले की गलतियों से सबक लेकर अपनी व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर लिया है। सरकार और प्रशासन के सहयोग के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
जबकि दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं चीन, ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों की हालत देखकर दिल्ली वाले बीते चार-पांच दिनों से भारी संख्या में बूस्टर डोज लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की दोनों वैक्सीन ले ली है। वहीं अब टीकाकरण केंद्र पर 85 प्रतिशत से अधिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।