मरवाही उपचुनाव अपडेट : कांग्रेस को 29 हजार की निर्णायक बढ़त , 17 वें राउंड की गणना पूरी , कांग्रेस में जीत का जश्न , डीजे की धुन पर कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके मंत्री जयसिंह अग्रवाल , देखे वीडियों

0
13

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच 17 वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 के के ध्रुव 67033 मतों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं, तो वही भाजपा के डाॅ0 गंभीर सिंह 37912 मतों के साथ अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अब 17 वें राउंड के बाद 29121 मतों की लीड बना चुके हैं।

उधर निर्णायक जीत की ओर अग्रसर केके ध्रुव समेत पूरे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मरवाही उपचुनाव के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस जीत का जश्न मानते नजर आये | उन्होंने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया | इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी जमकर थिरकते नजर आये |

https://youtu.be/Bn8Fd11c03E

मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को जीत की बधाई दे दी है | अब महज जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकि है |