विवाहिता को अपहरण कर गैंग रेप, पति से समझौते के बहाने रिश्तों को किया कलंकित, मामला दर्ज, आरोपी फरार

0
10

लुधियाना / पति से अलग रह रही विवाहिता को पति के जीजा और उसके भाई ने साथियों के साथ मिल गिल रोड से अगवा कर लिया और सुल्तानपुर लोधी के ग्रामीण इलाके में सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता को लुधियाना बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गए।

थाना डिवीजन छह की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर फिरोजपुर के जीरा रोड के सुनील कुमार और उसके भाई अजय कुमार, रमन कुमार, जलालाबाद निवासी विशाल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक वह अपने पति के साथ झगड़ा करने के बाद पिछले 11 महीने से अलग रह रही है। दो दिन पहले आरोपी रमन ने उसे फोन किया कि वह उसके पति के साथ उसका समझौता कराने के लिए लुधियाना उसे लेने आया है और गिल रोड पर मौजूद है।

कुछ समय बाद सुनील का फोन आया कि वह जल्द आए। महिला रिक्शे पर सवार होकर आरोपियों के पास पहुंची। वह आरोपियों की गाड़ी में पीछे सीट पर बैठ गई। वहीं उसके पति का जीजा आरोपी अजय कुमार और उसका भाई सुनील कुमार बैठ गए।

आरोपी रमन गाड़ी चलाने लगा और बाकी के लोग आगे ही बैठ गए। वह उसे सुल्तानपुर लोधी की तरफ ले गए। जब महिला ने सुल्तानपुर लोधी पहुंचने का कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि उसका पति यहीं काम करता है। कुछ समय बाद आरोपी रमन और उसके साथी वहां चले गए, जबकि अजय और सुनील वहां उसी के पास रहे जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब शोर मचाया तो आरोपी उसे गाड़ी में लॉक कर फरार हो गए।

कुछ समय बाद आरोपी फिर से आए और उसे धमकियां देने लगे कि वह इस बारे में किसी को कुछ न बताए। सुबह करीब पांच बजे रमन और उसके साथी भी वहां आ गए। गाड़ी में बैठा कर उसे लुधियाना बस स्टैंड छोड़ कर फरार हो गए।

इसके बाद वह घर पहुंची और उसने अपनी मौसेरी बहन को सूचना देकर फिरोजपुर से उसे बुलाया और पुलिस को सूचना दी। जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।