Site icon News Today Chhattisgarh

लॉक डाउन में शादी, नियम तोड़ सैर सपाटे के लिए राजस्थान पहुंचे दूल्हा-दुल्हन निकले कोरोना पॉजिटिव, गांव से लेकर दूल्हा दुल्हन के संपर्क में आये लोग क्वारेंटाइन

हनुमानगढ़ / आजमगढ़ वेब डेस्क – एक तो लॉक डाउन के बावजूद शादी विवाह फिर नियमो को धत्ता बताकर नव दंपत्ति सैर सपाटे के लिए राजस्थान पहुंच गए | दरअसल दूल्हा यहां एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में कार्यरत है | बताया जाता है कि राजस्थान की सरहद पर चेकिंग के दौरान इस दम्पति को अपनी मेडिकल जाँच करानी पड़ी | मेडिकल चेकअप में दोनों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। पूछताछ में पता-चला कि दोनों कि शादी करके गांव से आए हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ के तहसीलदार ने जिला प्रशासन के साथ ही ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। फ़िलहाल दोनों को यहाँ अस्पताल में दाखिल कराया गया है | 

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में लॉक डाउन होने के बावजूद यूपी के आजमगढ़ से एक नवदंपति शादी के बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ में चले आए थे  | यहां पर जब इनका टेस्ट किया गया तो ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले | लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से जब आजमगढ़ प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, वहां हड़कंप मचा हुआ है | खासतौर पर जहां ये शादी हुई है, वहां लोग मुश्किल में पड़ गए | पुलिस के मुताबिक ये मामला आजमगढ़ के छतरपुर ग्राम सभा का है | पुलिस ने पूरे गांव को सील करवा दिया है और इलाके को सैनिटाइज करवा रही है |

ये भी पढ़े : चारधाम यात्रा 2020: अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में खुलें गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, खरसाली से रवाना हुई मां यमुना की डोली

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज पांडे ने न्यूज़ टुडे को कहा कि 14 अप्रैल को इस गांव से दूल्हा-दुल्हन पहले गाजीपुर गए और वहां से कार के जरिए राजस्थान चले गए थे | सूचना के मुताबिक यहां पर टेस्ट में ये दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए | लड़की छतरपुर गांव की रहने वाली है | पुलिस ने लड़की के परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया है | सूचना के मुताबिक शादी में शामिल लोगों की मेडिकल जाँच की जा रही है | 

Exit mobile version