Friday, September 20, 2024
HomeEntertainmentUP bachelor boys: हाय राम ,क्या जीवन भर "कुवारें" ही रहेंगे लड़के...

UP bachelor boys: हाय राम ,क्या जीवन भर “कुवारें” ही रहेंगे लड़के , इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौशांबी : यूपी में एक ऐसा गांव है जहां नौजवानो को शादी के लिए लड़किया नहीं मिल रही है | लाख मिन्नतें करने के बावजूद उनके लिए दुल्हनिया एक ख्वाब बनकर रह गया है | लोग कौशांबी गांव का नाम सुनते ही शादी-ब्याह के मामले में सीधे ना कह देते हैं ,नतीजतन यहाँ पर युवाओं की शादी नहीं हो पाती है | इस गांव में अधेड़ो की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है | लेकिन है ,सब की सब कुवारें | लोगो के मुताबिक अगर कोई रिश्ता आ भी जाता है तो वो इस गांव से जुड़ी एक बात जानकर रिश्ता करने से इनकार कर देता है |

दिलचस्प बात यह है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह क्षेत्र सिराथू में ये गांव हैं | इसके बावजूद भी यहाँ कई समस्याए है | इसके चलते यहाँ कुंवारों की शादी होना मुश्किल हो गया है | इस गांव में रिश्ता करने से परहेज करने की वजह यहां के कुओं और नलों से निकलने वाला खारा पानी है | इस पानी की वजह से यहां की महिलाए  को दो किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है | 

जिस घर में पुरुष है वो तो किसी तरह पानी ले आते हैं लेकिन उन घरों की मुसीबत और बढ़ जाती है जहां महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता है | बुजुर्ग महिलाओं का तो और बुरा हाल है क्योंकि लड़खड़ाते पैरों से इतनी दूर से पानी भरना उनके लिए बेहद मुश्किल हैं | खारे पानी की वजह से यहां के कई युवाओं के सिर के बाल उड़ गए है | जवानी में गंजे होने के कारण भी उनकी शादी नहीं हो पा रही है | 

बरइन का पूरा गांव के पप्पू चौरसिया ने अपना दर्द बयां करते हुए कहते है कि गांव के सभी हैंडपंप खारा पानी उगल रहे हैं | हमारे गांव मे कोई अपनी बहन-बेटी का रिश्ता लेकर आता है तो वो भी खारे पानी की समस्या जान कर वापस लौट जाता है. सालों से यहां के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं | उधर जल निगम के सहायक अभियंता राजीव सिंह के वादों से ग्रामीणों को शादी की उम्मीद बंधी है | उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत जल्द ही गांव को शुद्ध जल मिलेगा | इससे लोगों की खारे पानी की समस्या दूर हो जाएगी | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img