रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तूफानी दौरा सुर्ख़ियों में है। नक्सलियों के खिलाफ आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक समेत राज्य की बीजेपी सरकार के लगभग 8 माह के कार्यकाल की समीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है। अमित शाह लगातार 3 दिनों तक रायपुर में मिनट टू मिनट, बैठकों और विशिष्ट लोगों से मेल-मुलाकात करेंगे। उनकी बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्य के कई आईएएस और आईपीएस अफसर रायपुर पहुंचे है।
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे, वे 25 अगस्त की दोपहर रायपुर से वापस दिल्ली लौटेंगे। रायपुर एयरपोर्ट में देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत तमाम नेताओं ने उनकी अगुवाई कर गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार किया। साय के साथ तमाम मंत्री और नेताओं का रेला देर रात तक शाह के करीब नजर आया।
इसके बाद शनिवार सुबह से ही बैठकों और स्थानीय भ्रमण का सिलसिला शुरू हो गया है। अमित शाह की सुरक्षा में माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (MPV) भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन, दूरबीन के जरिए होटल के आस-पास कड़ी निगरानी की जा रही है। आज सुबह से रायपुर में शाह का दौरा जारी है, वे सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद सबसे पहले चंपारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम पहुँच रहे है।
इसके बाद शाह, मैराथन बैठकों में व्यस्त रहेंगे। उनके आगमन को लेकर बीजेपी में हलचल तेज है। माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शाह, अहम फैसला लेंगे।