केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मैराथन बैठक , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सीएम के साथ बैठक, नक्सली समस्या पर फोकस , पहुंचे दिग्गज  

0
14

रायपुर / नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार नई  रणनीति बना रही है | इसके लिए रायपुर में देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के आला अधिकारी बैठक करेंगे | यह बैठक रायपुर की एक निजी होटल के कांफ्रेंस हाल में होगी | इंटर स्टेट काउंसिंल की इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रम सिंह रावत शामिल होंगे। मुख्यमंत्रियों को छोड़ तमाम आला अधिकारी रायपुर पहुंच चुके है | बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को सुबह करीब 10.45 बजे पहुंचेंगे और सीधे मीटिंग के लिए रवाना होंगे। 

बैठक में अंतरर्राज्यीय मामलों के अलावा परस्पर राज्यों की सरहद पर सामंजस्य , नक्सल उन्मूलन और गैर क़ानूनी गतिविधियों को रोकने की दिशा में चर्चा होगी। यह बैठक सुबह करीब साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी और दोपहर साढ़े 3 बजे तक खत्म हो जाएगी । मेजबान छत्तीसगढ़ ने इस बैठक को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है | खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी होटल पहुंचकर बैठक स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है। जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है।

निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अन्तर्राज्यीय परिषद सचिवालय के सचिव संजीव गुप्ता, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव व्दिवेदी, राजस्व विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, सामान्य प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, खनिज संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://youtu.be/uqwCF9-pIMA

बैठक में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जायेंगे और वहां अलग-अलग संगठनों व प्रबुद्ध जनों से चर्चा करेंगे। वो भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। शाम करीब साढ़े पांच बजे गृहमंत्री वापस दिल्ली रवाना होंगे।

वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों की भी वापसी करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच होगी। माना जा रहा है कि नक्सल मुद्दे पर बैठक में कुछ बड़ी रणनीति बन सकती है, क्योंकि हाल के दिनों में केंद्र से कई अफसरों की टीम छत्तीसगढ़ में बैठकें ले चुकी है। के विजय कुमार के अलावे हाल में सीआरपीएफ के डीजी भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।