छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने उखाड़ी सड़क, सीआरपीएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा, आवागमन अब बहाल

0
6

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बैकफुट पर गए नक्सलियों में बौखलाहट साफ़-साफ़ देखी जा सकती है। उसी बौखलाहट में कल देर रात नक्सलियों ने आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर 15 मीटर तक सड़क को काट दिया। बताया गया कि बासगुड़ा थाना इलाके में इस मार्ग पर तिम्मापुर के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास से सड़क को काटा गया है।

इस घटना की तस्दीक होते ही सीआरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। और मोर्चा संभाल कर आवागमन बहाल करने की कोशिश में जुट गए | फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है | लोगो का आना-जाना सुचारु रूप से हो सके इस बात की कोशिश जा रही है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले गैर कांग्रेसी PM के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल, 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे तो भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा, जाने कैसे रिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास