माओवाद सब जोनल ब्यूरो ने जारी की मिनपा मुठभेड़ की प्रेसनोट तीन नक्सलीयों के मारे जाने की फोटो व लूटे गए हथियारों का ब्यौरा किया जारी 

0
12

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा – 21 तारीख के सुकमा जिला के मिनपा गाँव के पास हूए सुरक्षा बलों और नक्सली की मुठभेड़ को लेकर माओवादी सब जोनल ब्यूरो विकल्प ने प्रेसनोट जारी की है । माओवादी ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट फोटोस में तीन नक्सलियों के मारे जाने की बात कहीं गई है । जिनमें काॅमरेट सकरू पीपीसीएम जिला बीजापुर एरिया इंद्रावती गाँव गोद मेटटा काॅमरेट राजेश पीएम बीजापुर जिला एरिया गंगालूर गाँव बुरगिल काॅमरेट सुक्कू पीएम बीजापुर जिला एरिया भैरामगढ़ गाँव गानार का खुलासा किया गया है । वहीं मारे गए नक्सलीयों को माओवाद नारों के साथ अंतिम संस्कार के फोटो जारी करते हुए लूटे गए हथियारों का ब्यौरा दिया गया है । एके 47 , 11 इंसास, 2 एसएलआर एक एलएमजी युबिजीएल दो सभी प्रकार के कारतूस 1550 के साथ एक बड़ी सफलता की बात कही है । 

माओवादी संगठन का बड़ा कैडर मारे गए साथियों को लेकर नारे लगाते हूए अंतिम संस्कार की है । वहीं जल जंगल जमीन इज्जत बचाने को लेकर संघर्स करने की बातों के साथ सुरक्षा बलों को हटाने की बात कही है । वहीं जवानों से लूटे गए पर्स मोबाइलों को भी माओवादीयों ने अपने फोटो में जारी करें है ।