रायपुर / नए साल के पहले तबादलों की झड़ी लग गई है | आज ही 6 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है थोड़ी ही देर बाद नए ट्रांसफर आदेश में बस्तर डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा को अब बलौदाबाजार डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है | नए ट्रांसफर आदेश में 4 सीईओ और एक एसीईओ का प्रभार बदला गया है | तीर्थराज अग्रवाल अब मुंगेली संयुक्त कलेक्टर होंगे |