बड़ी खबर : कई जिला पंचायत सीईओ का हुआ तबादला, आशीष कर्मा अब बस्तर से बलौदाबाजार के डिप्टी कलेक्टर, 4 सीईओ और 1 ACEO का भी ट्रांसफर

0
9

रायपुर / नए साल के पहले तबादलों की झड़ी लग गई है | आज ही 6 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है थोड़ी ही देर बाद नए ट्रांसफर आदेश में बस्तर डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा को अब बलौदाबाजार डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है | नए ट्रांसफर आदेश में 4 सीईओ और एक एसीईओ का प्रभार बदला गया है | तीर्थराज अग्रवाल अब मुंगेली संयुक्त कलेक्टर होंगे |

ये भी पढ़े : तबादला ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल , आईपीएस दीपांशु काबरा को मिली अपर परिवहन आयुक्त की ज़िम्मेदारी , रतनलाल डांगी होंगे बिलासपुर के नए आईजी , देखे पूरी सूची