छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में बगैर पास दाखिल हुआ कोरोना , डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अफसरो को जाना पड़ सकता है क्वारंटाइन में , आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव , राज्य में अब तक 639 एक्टिव केस , 13 की हुई मौत 

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है | क्या आम और क्या खास कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा है | इसकी आंच अब छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गई है | यहां 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | रिपोर्ट के बाद से PHQ में हड़कंप मच गया है | जानकारी के मुताबिक पुराने और नये पुलिस मुख्यालय को मिलाकर कुल 9 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी, एडीजी अशोक जुनेजा सहित पीएचक्यू में तैनात अधिकारियों को अब होम क्वारंटाइन में जाना पड़ सकता है। 

कोरोना का कहर किस प्रकार हावी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते मंगलवार को रायपुर में 49 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले थे | जबकि आज फिर 30 नये मामले सामने आये हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि अब इसकी चपेट में पुलिस मुख्यालय भी आ गया है | इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स चैनल का एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | इलेक्ट्रानिक्स मीडिया का ये पत्रकार पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद संदेह के आधार पर डाक्टरों ने उनकी सैंपलिंग करायी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

पत्रकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग उसकी हिस्ट्री खंगालने में लगा है कि वह पिछले 10-12  में किसके-किसके संपर्क में आया था। जो-जो उसके संपर्क में आया होगा उन सभी का न सिर्फ सैंपल लेकर जांच किया जाएगा बल्कि सभी को होम क्वारंटाइन में भी जाना होगा। माना जा रहा है कि अब कई मंत्रियों, विधायकों और उनके सहकर्मियों सहित कई पत्रकारों को भी होम क्वारंटाइन में जाना होगा | 

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2902 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2250 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 639 लोगों का उपचार जारी है।