Akanksha Dubey Suicide Case: उत्तर प्रदेश पुलिस ने भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर मजबूर करने को लेकर गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आकांक्षा दुबे ने बीते 25 मार्च को वाराणसी स्थित सारनाथ के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी. लेकिन इस आत्महत्या के 14 दिन बात भी 14 सवालों का जवाब खोजना मुश्किल हो रहा है.
इस केस में अभी तक के पड़ता में सामने कई बातें सामने आ चुकी हैं. जिसमें पता चला कि आकांक्षा होटल से पार्टी के लिए रात 8.30 बजे निकलीं थीं. भोजपुरी एक्ट्रेस संदीप सिंह के साथ रात 1.49 बजे होटल लौंटी. संदीप और आकांक्षा होटल के कमरे में रात 1.56 बजे गए. इसके बाद रात 2.10 बजे संदीप आकांक्षा दुबे के कमरे से चला गया था. इसके बाद रात 2.23 बजे एक्ट्रेस का ऑनलाइन रोते हुए दिखीं और सुबह 10 बजे होटल के कमरे में एक्ट्रेस का शव बरामद हुआ. लेकिन मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी और हत्याकांड के 14 दिन बाद भी कई सवालों के जवाब आने बाकी हैं.
इन 14 सवालों के जवाब की तलाश-
1- ब्रेकअप पार्टी में मौजूद लोग सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?
2- ब्रेकअप पार्टी में जाकर आकांक्षा भूखी क्यों रहीं?
3- आकांक्षा के शरीर से मिले केमिकल का राज क्या है?
4- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले चोट के निशान को पुलिस ने क्यों नहीं बताया?
5- क्या समर सिंह ने ब्लैकमेल करने के लिए दबाव डाला था?
6- पुलिस को समर सिंह के मोबाइल से अब तक क्या मिला है?
7- आकांक्षा का बैंक अकाउंट खाली क्यों है? क्या समर ने पैसे हड़प लिए थे?
8- क्या समर के परेशान करने की बात आकांक्षा ने किसी को बताई थी?
9- क्या मौत से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी?
10-आकांक्षा को होटल छोड़ने वाला संदीप सिंह कहां है?
11-मौत से पहले आकांक्षा के कमरे में क्या हुआ?
12-क्या सोशल मीडिया पर LIVE आने के बाद आकांक्षा ने किसी से बात की थी?
13-पुलिस दूसरे आरोपी संजय सिंह को अब तक क्यों नहीं पकड़ पाई?
14-आकांक्षा ने खुदकुशी की या ये सुनियोजित हत्या है?