दीपावली पर कई लोग इस तरह से फोड़ेंगे पटाखे, ना प्रदूषण और ना ही शोरगुल, कोविड 19 के कारण कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगाने पर खोज निकाला गया देशी जुगाड़, देखे वीडियो

0
10

वायरल डेस्क / दीपावली करीब है, वही पटाखों पर बैन और प्रदूषण को लेकर कई लोग हाय तौबा मचा रहे है | कई लोगों ने यह भी दावा किया कि दीपावली में पटाखे जलाने से प्रदूषण होगा | ये प्रदूषण कोविड -19 मरीजों के लिए घातक साबित हो सकता है | लिहाजा भारतीय जुगाड़ियों ने इसका उपाय भी खोज निकाला है | इससे ना तो प्रदूषण फ़ैल रहा है और ना ही कोरोना मरीजों को कोई खतरा | हां, बम के धमाके तो नहीं लेकिन उसके फूटने का अहसास तो होता है |

https://youtu.be/JOKDGPmWM_o