छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर विधायक गुलाब कमरो समेत कई नेताओं ने जताया शोक 

0
13

रिपोर्टर –  राजन पाण्डेय  

कोरिया / छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने शोक जताया है | उन्होंने कहा कि अजीत जोगी जी का निधन अत्यंत दुखद है, तथा प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा शोक-संतप्त प्रियजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान  करें। छत्तीसगढ़ वासियों को वो सदैव याद रहेंगे।

बता दे कि  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया | शुक्रवार दोपहर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया | 74 वर्षीय अजीत जोगी पहली बार 9 अप्रैल को हार्ट अटैक आया था | आज एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी | डॉक्टरो के मुताबिक गुरुवार को भी उन्हें अटैक आया था | बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बहुतायत में पाई जाने वाली गंगा ईमली खाते वक्त उसका बीज उनकी स्वांस नली में फंस गया था | इसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा और वे अचेत हो गए थे |