बीजेपी के जगदलपुर बंद के एलान के बाद कई नेता हिरासत में, पार्टी का आरोप छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल और सरकार के नाम पर गुंडाराज, कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बीजेपी का आंदोलन…

0
10

जगदलपुर:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतर आई है. पार्टी का कहना है कि तीन साल में छत्तीसगढ़ का बंटाधार हो गया है. विकास कार्य ठप हैं, सरकारी लूटपाट जारी है. किसान बेहाल हैं और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र से ही मुकर गई है. रायपुर के बाद अब जगदलपुर में बीजेपी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है.बस्तर के जगदलपुर में मंगलवार को नगर बंद कराने निकले भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आधा सैकड़ा से ज़्यादा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन्हे शहर से बाहर परपा थाना लाया गया है. जिनमे नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय पांडे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव संगठन के कई नेता, पार्षद आदि शामिल हैं। वहींं पुलिस केदार कश्यप व अन्य नेताओं को शहर से दूर नगरनार थाना भेजा है।

उधर बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व विधायक संतोष बाफना आदि कई प्रमुख नेता भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं। भाजपा ने संजय नगर वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना पर रेलवे की सरकारी जमीन पर काबिज परिवारों से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर पैसा लेने के आरोप लगाया था। इस तथ्यात्मक शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नही करने के विरोध में आज बीजेपी ने नगर बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनज़र पुलिस ने कई नेताओं को अपने कब्जे में ले लिया है।

बताया जाता है कि बंद का आह्वान करने वाले भाजपा नेता और पार्षद सुबह से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हो गए थे। लिहाजा फ़ौरन पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले गई है। शहर बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया हैं। उधर भाजपा कार्यालय से जारी प्रेसनोट में पार्टी ने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे उनके नेताओं को हिरासत में लिया गया. पार्टी का आरोप है कि सत्ता के नशे भूपेश बघेल सरकार अराजक हो चुकी है. प्रदेश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है.