रशियन, अफगानी और अफ्रीकन समेत कई विदेशी युवतियाँ जिस्मफरोसी के मामले में गिरफ्तार, नामी गिरामी होटल सील, मालिक और मैनेजर समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, देश भर के कई नेता, अफसर और उद्योगपतियों के ठिकाने में पुलिस दबिश से हड़कंप   

0
17

आगरा वेब डेस्क / आगरा दिल्ली मार्ग पर स्थित होटल ताज हैवन में हैवानियत का पर्दाफाश होने से हड़कंप मच गया है | इस होटल में सिर्फ VIP को ही दिन – रात गुजारने की जगह मिलती है | आमतौर पर यहाँ नेताओं और अमीरों का ताँता लगा रहता है | लेकिन मंगलवार की आधी रात यहाँ पुलिस ने दबिश दे दी | छापे में कई विदेशी मूल की लड़कियाँ पुलिस के हथ्थे चढ़ी है | इसके अलावा होटल में अय्याशी करते कई नामी गिरामी लोग भी धरे गए है | पकड़ी गई लड़कियों में रशियन, अफगानी, अफ्रीकन, नेपाली और भारतीय मूल की लड़किया शामिल है | हालाँकि उनके खिलाफ फ़िलहाल कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है | बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर यह सीधी कार्रवाई हुई है | 


देह व्यापार के मामले में आगरा जिला प्रशासन ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन पर बुधवार को सरकारी सील लगा दी। पुलिस ने होटल संचालकों राहुल मिश्रा और प्रशांत राघव सहित 12 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन रशियन, एक नेपाली, एक दिल्ली की युवती और दो दलालों को मौके से गिरफ्तार किया जाने के बाद उनके बयानों के आधार पर यहाँ कार्रवाई की गई है | इस होटल पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है | इस घटना के आगरा सिटी सर्किल के सीओ उदयराज सिंह का तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया है | 


बताया जाता है कि एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल ताज हैवन में छापा मारा था। उज्बेकिस्तान, नेपाल और दिल्ली की युवतियों के साथ आगरा के बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा और ताजगंज के अमित को गिरफ्तार करने के बाद उनसे लम्बी पूछताछ की गई है | बताया जाता है कि होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरी युवतियों के पर्स और सामान की तलाशी ली गईं है । इसमें आपत्तिजनक सामग्री के अलावा कई मंत्रियों नेताओं और उद्योगपतिओं का निजी पता ठिकाना भी मिला है | सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि देह व्यापार से जुड़े इस बड़े रैकेट की विवेचना की जा रही है | निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके मुताबिक होटल में छापे के दौरान मौके से फरार हुए लोगों की भी गिरफ्तारी होगी |