Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर लॉकडाउन की नौबत , लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर रायपुर , दुर्ग ,बिलासपुर समेत कई जिलों में लॉक डाउन बढ़ाने पर हो सकता है विचार , सोमवार को होगी समीक्षा , कई जिलों को मिल सकती है राहत तो कही फिर लॉकडाउन की नौबत   

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मौजूदा जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने और नए जिलों में लॉकडाउन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है | बताया जाता है कि संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए राज्य के विभिन्न इलाकों की समीक्षा में सीएम भूपेश बघेल कोई बड़ा फैसला ले सकते है | बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पर समीक्षा हो सकती है | 

रायपुर , दुर्ग समेत कुछ इलाकों में अभी लॉकडाउन की स्थिति है | इन इलाकों में लॉकडाउन का पहला हफ्ता अब बीतने की कगार पर है | इस दौरान छठे दिन कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा होने की संभावना है | इसके बाद आगे लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। 

छत्तीसगढ़ में रोजाना सैकड़ों नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। अब रोजाना ढाई सौ से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे है | शनिवार को राज्य में 344 नए कोरोना संक्रमित मिले थे । प्रदेश में अब तक 7182 संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 पहुंच गई है। जबकि 39 लोगों ने दम तोड़ा है। 

Exit mobile version