Sunday, September 22, 2024
HomeEntertainmentबॉलीवुड में सफाई अभियान शुरू , ड्रग्स ,कत्ल और साजिश के बाद...

बॉलीवुड में सफाई अभियान शुरू , ड्रग्स ,कत्ल और साजिश के बाद कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज बुलंद की कई कलाकारों ने , फिल्मों और सीरियल में काम करने से पूर्व बिस्तर गर्म करना होता है निर्माता-निर्देशकों का , दंगल गर्ल फातिमा शेख के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने किया खुलासा- ‘काम के बदले साथ सोने तक को कहा गया’

मुंबई / मुंबई में हर साल फिल्मों-टीवी सीरियल्स में भाग्य आजमाने के लिए लाखों लड़कियां हसीन सपने लिए पहुँचती है | ज्यादातर लड़कियों की जिंदगी इस दौरान संघर्ष और इम्तहान के दौर से गुजरती है | उनके सामने सबसे बड़ा खतरा कास्टिंग काउच का होता है | निर्माता-निर्देशक ऐसी लड़कियों का यौन शोषण करने से पीछे नहीं हटते है | उनका जोर महिला कलाकारों की अदाकारी परखने से ज्यादा उनके साथ हम बिस्तर होने पर होता है | कास्टिंग काउच बॉलीवुड में वो काला अध्याय है , जिसे ज्यादातर कलाकारों को पढ़ना और समझना होता है  | यही से उनके स्टारडस्ट की शुरुआत भी होती है | कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में काम कर चुकी अदिति ने कस्टिंग काउच की सच्चाई बताई है | अदिति सानवान ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में  नए कलाकारों को फंसाकर कास्टिंंग एजेंट उनका यौन शोषण और पैसे तक ठग लेते हैं | इस टीवी अदाकारा  ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

 हालांकि कई ऐसी अदाकारा भी है , जो इसे दरकिनार कर अपनी योग्यता का परिचय देती है | फिल्म दंगल फेम फातिमा सना शेख ने हाल ही में कास्टिंग काउच के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी | उनके बाद अब टीवी अदाकारा अदिति सानवाल ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में काम कर चुकी अदिति ने बताया कि काम के बदले कैसे ऑफर मिलते हैं। अदिति के इस खुलासे से टीवी जगत और बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि लंबे समय से कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठती आ रही है लेकिन सिनेमा जगत में यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

अदिति सानवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब आप बाहर से आते हैं और एक एक्‍टर होते हैं तो आपके नंबर कई मीडिया और पीआर ग्रुप्स में शेयर किए जाते हैं। कास्टिंग एजेंट्स को भी आपके नंबर आसानी से मिल जाते हैं। फि‍र वो आपको रोल के लिए ऑफर देते हैं। अदिति ने कहा कि कभी-कभी, मुझे मैसेज मिलते हैं और मुझे किसी के साथ सोने या शादी करने के लिए कहा जाता है।

उनके मुताबिक वो ऐसे ऑफर देने वाले लोगों को ब्‍लॉक कर देती थी | अदिति सानवाल ने कहा कि वह ऐसे लोगों को सोच समझकर ब्‍लॉक कर देती हैं |  क्‍योंकि वह वास्‍तविक नहीं लगते हैं। अदिति मानती हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है । कड़ी मेहनत ही आखिर में काम आती है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में अच्छे लोग भी हैं लेकिन कास्टिंग काउच एक गंभीर वास्‍तविकता है। पुरुष और महिलाओं दोनों को इसका अनुभव होता है।

कास्टिंग काउच के साथ साथ कलाकारों से पैसों की ठगी को लेकर भी अदिति ने कई खुलासे किये है |  उन्‍होंने कहा कि कास्टिंग एजेंट्स नए नए कलाकारों को बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ पोज देते हुए फोटोज दिखाएंगे। फ‍िर आपको उन पर यकीन हो जाता है और वह आपको मूर्ख बनाते हैं। वह आपसे फोटो मांगेगे, एक ऑडिशन वीडियो भेजने के लिए कहेंगे और फ‍िर आपको कहेंगे कि शॉर्टलिस्‍ट हो गए हैं। आपकी उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं और आपसे रजिस्ट्रेशन फीस मांगेगे और आपको कॉन्ट्रैक्ट भेजेंगे। फ‍िर वो गायब हो जाएंगे। 

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला काले सत्य की तर्ज पर है | ये और बात है कि कई निर्माता-निर्देशक इसे तवज्जों नहीं देते | उनका पूरा जोर टैलेंट पर होता है | बावजूद इसके कास्टिंग काउच का चलन अभी भी जोरों पर है | SSR की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स माफियाओं पर कसते शिकंजे और क़त्ल जैसी साजिशों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता से कई ऐसे कलाकारों के हौसले बुलंद है, जो कास्टिंग काउच पर भी रोक लगाने की मंशा रखते है | अब ये कलाकार लामबंद होकर इसके खिलाफ जंग छेड़ रहे है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img