कोरोना संक्रमितों के हेयर कट और दाढ़ी बनने से अब कई नाइयों का इंकार, संक्रमण से ठीक होने के बावजूद खौफ ऐसा कि नाइयो ने भी बनाई दूरी, कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत के बाद घरवालों के मुंडन से नाइयों ने किया इंकार, परिजनों ने आपस में काटे बाल

0
11

इंदौर / भोपाल – मध्य प्रदेश में कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बावजूद उनके हेयर कट और दाढ़ी बनने से नाई इंकार करने लगे है | बड़े मनुहार के बाद 10 में से कोई एक नाई बड़ी मुश्किल से तैयार होता है | दरअसल उन्हें भी संक्रमण से अपनी जान जोखिम में नजर आने लगी है | लॉकडाउन के दौरान हेयर सैलून और पार्लर के व्यवासय पर सरकार ने खासतौर पर रोक लगाई थी | इन ठिकानों से आम लोगों के बीच संक्रमण का खतरा फैलने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा था | अब स्थिति ठीक उलट देखी जा रही है | कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नाई खुद लोगों से दूरियां बनाने में जोर दे रहे है | कई इलाकों से खबर आ रही है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों तक की दाढ़ी मुछे बनवाने से नाईयों ने इंकार कर दिया है | इस खबर के बाद अब एक और खबर सामने आई है | अब कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों के मुंडन से भी नाई इंकार करने लगे है |

मध्यप्रदेश के खरगोन से ऐसा ही मामला सामने आया है | यहाँ कोरोना का जबरदस्त खौफ है | इसके चलते मृतक के घर के सामने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इनकार कर दिया. मजबूरन परिवार के 40 सदस्यों ने आपस में एक-दूसरे का मुंडन किया. बताया जाता है कि जोर जबरदस्ती करने पर नाईयों ने पुलिस में शिकायत करने की भी चेतावनी दी थी |

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर शेगांव विकासखंड के रासगांव में इस अजीबों गरीब मामले के सामने आने से प्रशासन भी हैरत में है | दरअसल यहां 52 साल के श्रीराम चौधरी नामक शख्स की मौत हो गई. उनके निधन के बाद दसवें पर परिवार का मुंडन होना था लेकिन गांव में कोरोना का खौफ इतना अधिक है कि गांव के सभी नाइयों ने मुंडन से इनकार कर दिया. मुंडन ना करने का उनका कारण भी बड़ा अजीब था.

बताया जाता है कि मृतक के घर के सामने एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिला था. बार-बार नाइयों से अनुरोध करने के बावजूद भी मुंडन करना तो दूर कोई घर के पास तक नहीं आया | कुछ ने हॉट जोन का हवाला देकर इंकार किया तो किसी ने संक्रमण का डर बताया | आखिरकार मृतक के परिजनों ने निर्णय लिया कि वे दसवें पर एक दूसरे का मुंडन कर इस संस्कार को पूरा करेंगे | उन्होंने बाजार से बाल काटने और मुंडन करने की सभी सामग्री खरीद कर लाई | इसके बाद घर पर ही लगभग 40 रिश्तेदारों ने आपस में एक-दूसरे का मुंडन संस्कार किया.

बताया जाता है कि ग्राम रसगांव में ही एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बाद यही मृतक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई थी | यही नहीं वह कंप्यूटर ऑपरेटर इस मृतक के घर के सामने ही रहता है. हालाँकि उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है |