Site icon News Today Chhattisgarh

मनोज अग्रवाल की हसरत ही रह गई दूल्हा बनने की, दुल्हन बनने से पहले युवती गहने और कीमती सामान लेकर फरार, आईएएस युवती से शादी की तमन्ना पड़ी भारी, 16 तारीख को होने वाली थी शादी, पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि शादी के पूर्व मॉल से 6 लाख रुपये के कीमती सूट भी खरीदी, फिर हुई रफू चक्कर, जाँच में जुटी पुलिस, इस युवती की तस्वीर देखकर आप भी हो जाये सतर्क

लखनऊ / मनोज अग्रवाल नामक कारोबारी और उसका परिवार इस शादी से बेहद खुश था। पढ़ी – लिखी और खूबसूरत युवती इस परिवार की बहु बनने वाली थी। वर – वधु पक्ष दोनों ने मिल जुलकर शादी की तैयारियां की थी। शादी भवन से लेकर बारात निकासी और मंगल फेरे का समय तय हो चूका था। मनोज भी अपनी शादी को लेकर बेहद खुश थे। उन्होंने शादी की तिथि से हफ्ते भर पहले ही अपनी होने वाली पत्नी के लिए जमकर खरीदी की। मॉल से लेकर लखनऊ की बड़ी दुकानों से उसके लिए महंगे परिधान ख़रीदे गए। शादी में पहनने के लिए इस युवती को घर में रखे पारंपरिक गहने सौंपे गए।

लेकिन 16 जनवरी को अचानक दुल्हन का मोबाइल बंद हो गया। यही हाल हुआ उसके परिजनों का। जिन नम्बरों पर अक्सर मनोज और उसके परिजन उसकी मंगेतर और उसके परिजनों से बातचीत किया करते थे, वे सभी एक साथ स्विच ऑफ हो गए। पीड़ित परिवार ने जब युवती और उसके परिजनों की खोजबीन की तो उनके माथे पर बल पड़ गया। उन्हें अहसास हो गया कि वे ठगी के शिकार हो गए। शादी से पहले होने वाली दुल्हन लाखों रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो चुकी थी। आखिरकार पीड़ित परिवार ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है।

लखनऊ के रहने वाले मनोज अग्रवाल ने शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस वेब साइड पर 15 अगस्त को प्रियंका नाम की एक युवती उनके संपर्क में आई। कई महीनों तक दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा। मनोज के मुताबिक लड़की ने उसे बताया कि वो बिहार के पटना में रहने वाली है। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वो अपनी मौसी के साथ दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रही है। मनोज अग्रवाल के मुताबिक मेट्रोमोनियल वेबसाइट जीवन साथी डॉट कॉम पर विश्वास कर उसने शादी का फैसला किया था।

मनोज इस युवती की खूबसूरती और योग्यता से बेहद प्रभावित था। युवती ने मनोज को बताया था कि वह आईएएस (UPSC) की तैयारी कर रही है और जल्द ही उसका चयन भी हो जाएगा। उसने शादी के लिए हामी भर दी थी। मनोज के मुताबिक इसी दौरान उसने प्रियंका की मौसी से भी बातचीत शुरू कर दी। कुछ माह बाद मौसी ने दोनों के रिश्ते को फाइनल कर दिया। मनोज ने बताया कि इस युवती के संपर्क में आने के बाद उसने उसकी पढ़ाई का खर्चा भी उठा लिया। आये दिन वो उसे कभी 10 हजार कभी 20 हजार और 50 हजार रुपये खर्च के लिए देते रहा। यह मदद वो उसे अपनी होने वाली पत्नी समझकर करता रहा। इस तरह से उन्होंने अपनी जमा रकम से लाखों रुपये उस पर खर्च किये।

उन्होंने बताया कि पिछले 6 – 7 माह से दोनों में व्हाट्सएप चैटिंग खूब होती थी। दोनों का मिलना जुलना भी अक्सर होता था। इस दौरान वो उस युवती की लख़नऊ – दिल्ली की आवाजाही की फ़्लाइट का किराया भी मैनेज करता था। उन्होंने बताया कि फ्लाइट और शॉपिंग के लगभग 2 लाख रुपये भी उसने खर्च किये।पुलिस को दी जानकारी में मनोज ने बताया कि दोनों के परिजनों के रजामंदी के बाद उसकी शादी तय की गई थी। शादी के पूर्व भी प्रियंका ने मॉल से 6 लाख से ज्यादा की खरीदी की। इस वक़्त उसने शादी की ड्रेस खरीदी थी। उसने बताया कि आखिरी बार हैदराबाद जाने की बात कह कर प्रियंका रफू चक्कर हो गई।

प्रियंका के गायब होने के बाद उसकी मौसी का फोन भी ऑफ हो गया। संदेह होने पर जब मनोज ने प्रियंका द्वारा दिए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड की जांच की तो वो भी फर्जी निकले।उधर पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रियंका के दिए हुए पते पर बिहार और दिल्ली में जांच की, तो वे भी फर्जी निकले। फ़िलहाल लखनऊ के हज़रतगंज थाने की पुलिस अज्ञात युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : प्यार में रोड़ा बन रहे पिता को बेटी ने उतारा मौत के घाट, पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बॉयफ्रेंड से बात करने से रोका था, सिरफिरी नाबालिग बेटी ने हत्या के बाद लाश पर डाला परफ्यूम ताकि खून और सड़ने – गलने की बदबू घर से बाहर ना आये, 4 आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक कृत्य देखकर हैरत में पुलिस

Exit mobile version