छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से 18 लाख रुपयों के साथ मैनेजर लापता, लावारिस हालत में कार बरामद, रहस्य पर पर्दा हटाने में जुटी पुलिस

0
5

सूरजपुर:- सूरजपुर में एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत मैनेजर के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की घटना से सनसनी है। यह मैनेज़र अपने साथ लगभग 18 लाख की रकम रखे हुए था। जानकारी के मुताबिक़ सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी का मैनेजर लगभग 18 लाख रुपए के साथ अचानक लापता हो गया है। बताया जाता है कि गुरुवार को अम्बिकापुर निवासी मनोज बंसल सूरजपुर विश्रामपुर इलाके में पैसा कलेक्शन के लिए आया हुआ था। जहां काम ख़त्म कर वो अम्बिकापुर वापस जा रहा था। तभी एनएच 43 के शशिपुर के आस-पास से कही लापता हो गया। लावारिस हालत में उसकी कार मौके पर बरामद हुई है।

पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उधर मोटी रकम के साथ गल्ला व्यवसायी के मैनेजर के लापता होने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।