हुडी बाबा: शख्स की थीं 1000 गर्लफ्रेंड,महिलाओं को देता था ज्ञान,घर से मिलीं 69,000 गर्भनिरोधक गोलियां, अपराध की लिस्ट और सजा जानकार आप हो जाएंगे हैरान,पढ़े खबर..

0
3

नई दिल्ली:- तुर्की के इस्‍ताबुंल की एक अदालत ने मुस्लिमों के एक पंथ के नेता अदनान ओकतार को 10 अलग-अलग अपराधों में 1075 साल की सजा सुनाई है. वर्ष 2018 में देशभर में मारे गए छापे में ओकतार के दर्जनों मानने वाले अरेस्‍ट किए गए थे. अदनान ओकतार लोगों को कट्टरपंथी मत के बारे में उपदेश देता था, अदनान टीवी शो में इन महिलाओं के साथ डांस भी करता था जो प्‍लास्टिक सर्जरी कराई हुई थीं. वह महिलाओं को ‘बिल्लियां’ बुलाता था.

जानकारी के मुताबिक़ कोर्ट ने उसे कई अन्य अपराधों के अलावा एक आपराधिक गिरोह बनाने और नाबालिगों के यौन शोषण का दोषी पाया. अब महिलाएं उनके द्वारा किए गए भयानक दुर्व्यवहार के बारे में खुल कर बात कर रही हैं. अदनान पर यौन अपराध, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी और राजनीतिक तथा सैन्‍य जासूसी करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि करीब 236 लोगों के खिलाफ मामला चलाया गया और इनमें से 78 लोग अरेस्‍ट किए गए हैं.

अदनान ने दिसंबर में पीठासीन न्यायाधीश को बताया था कि उसकी करीब 1,000 गर्लफ्रेंड हैं. अक्टूबर में एक अन्य सुनवाई में उसने कहा कि मेरे दिल में महिलाओं के लिए प्यार की बाढ़ आ गई है. प्यार एक मानवीय गुण है. यह एक मुसलमान का गुण है. उन्होंने एक अन्य अवसर पर कहा कि मैं असाधारण रूप से शक्तिशाली हूं. पुलिस ने उसके घर से मिली 69,000 गर्भनिरोधक गोलियां बरामद की थी.

अदनान ओकतार विकास के डार्विनियन सिद्धांत को खारिज करता हैं और उसने हारुन याह्या के कलम नाम के तहत ‘द एटलस ऑफ क्रिएशन’ नामक एक 770 पन्नों की एक किताब भी लिखी है. रूढ़िवादी इस्लामी उपदेशक अक्सर कम कपड़े पहने महिलाओं से घिरे अपने उपदेशों को प्रसारित करटा था. 64 वर्षीय मुस्लिम पंथ के नेता को जनवरी में इसके आरोपों के लिए तुर्की में 1,075 साल की जेल हुई थी.