डांस और अदाओं की मल्लिका सपना चौधरी ने नए साल का किया शानदार आगाज, ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखे वायरल तस्वीर

0
13

मुंबई / हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी जब से मां बनीं हैं तभी से ट्रोल्स से परेशान हैं | मां बनने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी रखी, लेकिन अब वह अपने स्टाइल में ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हट रही हैं | नए साल की शुरुआत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रोल्स को खरीखोटी सुनाई है | हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है | इन दिनों वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने नए गानों का जानकारी भी फैंस को सोशल मीडिया पर दे रही हैं | हाल ही में सपना देसी लुक छोड़ वेस्टन लुक में नजर आईं |

उन्होंने व्हाइट पैंट-सूट में अपनी एक तस्वीर शेयर की | इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘जोर लगा लो जितना ये तो बस शुरुआत है | तुम्हारे ही मुंह से कहलवा दूंगी क्या बात, क्या बात है?’  सपना की इस तस्वीर पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं | एक यूजर ने लिखा- धमाकेदार तस्वीर और धमाके, एक अन्य ने लिखा- गजब. सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक की तारीफ हार्ट और आग वाली इमोजी शेयर कर भी कर रहे हैं | वैसे ये पहली बार नहीं है, जब सपना चौधरी ने खुद की खिलखिलाती फोटो शेयर करते हुए ट्रोल्स के लिए कुछ लिखा हो, इससे पहले उन्होंने अपने एक तस्वीर के साथ लिखा था- ‘खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है? साथ जितने हैं वे लाजवाब हैं.’  

आपको बता दें कि जल्द ही सपना चौधरी की शादी को एक साल हो जाएगा | पिछले साल यानी साल 2020 के जनवरी महीने में सपना ने ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू संग सात फेरे लिए थे | इसके बाद वह अक्टूबर में वह बेबी ब्वॉय की मां बनी थीं | कुछ दिनों पहले सपना ने बेटे की फोटो भी शेयर की थी जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी |   

ये भी पढ़े : काम की खबर : नए साल के आगमन से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, UPI, चेक पेमेंट समेत बदल जाएंगे ये सभी नियम, देश के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, जान लें नहीं तो…