मलाइका अरोड़ा इस पीले रंग के लहंगे में ढा रही है कहर, स्टाइलिश लुक में देख ट्रोलर्स ने कहा- ‘अर्जुन बेटा अम्मा को संभालो’

0
8

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / इस बात में कोई दोराय नहीं मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो चाहे ऑनस्क्रीन हों या ऑफस्क्रीन उनके बारे में बात होनी तय है। खैर, ऐसा हो भी क्यों न। दरअसल, 46 साल की उम्र में अगर कोई एक्ट्रेस इतनी हिट एंड फिट है तो वह सिर्फ और सिर्फ मलाइका अरोड़ा हैं, जिनके फेशियल एक्सप्रेशन से लेकर जबरदस्त स्टाइल तक के आगे फैशननिस्टा तो क्या बी-टाउन की स्टारलेट भी फीकी नजर आती हैं। हालांकि, वो बात अलग है कि एक स्टाइल स्टेटमेंट बनने के बाद भी मलाइका को अपने लुक्स को लेकर ट्रोलर्स की बेकार की बातें ज्यादा सुनने को मिली हैं।

https://www.instagram.com/p/CF8nLB0gZTr/?utm_source=ig_web_copy_link

मलाइका अरोड़ा जैसे ही अपनी कोई स्टाइलिश फोटो शेयर करती हैं तो कोई उन्हें ‘बुड्ढी’ कहता है तो कोई ‘बुढ़ापे में जवान होने की कोशिश कर रही’ | ऐसा ही एक बार हमें फिर देखने को मिला, जब मलाइका फुल रिकवरी के बाद ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर पहुंचीं। जहां मलाइका के फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित रहे, तो वहीं ट्रोलर्स ने उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

https://www.instagram.com/p/CGCwphah7KU/

जैसा कि हम सभी अच्छे से जानते हैं कि मलाइका पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं, जिसके कारण उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से कुछ दिनों के लिए दूरी बना ली थी। हालांकि, वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर शो को जज के लिए भी अपने काम पर लौट आई हैं। यही नहीं, मलाइका की स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए एक्ट्रेस की यलो कलर के लहंगे में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं | जहां कुछ संस्कारी ट्रोलर्स को मलाइका का यह लुक बिल्कुल रास नहीं आया।

https://www.instagram.com/p/CGCwi8dhPzM/

ये भी पढ़े : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आंगन में गुंजी किलकारियां, दिया बेटे को जन्म, पति- पत्नी ने शेयर की बच्चे के जन्म की खबर

जैसे ही इस लुक में मलाइका की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही उन्होंने एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोगों को मलाइका का यह लुक बेहद पसंद आया, तो वहीं कइयों ने उनकी फोटोज पर ‘बुड्ढी’ जैसे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। यही नहीं, सबसे ज्यादा हद तो तब हो गई जब मलाइका के साथ-साथ ट्रोलर्स अर्जुन का नाम भी घसीटने लगे। जहां मलाइका को देख एक यूजर ने लिखा ‘एवरग्रीन बुड्ढी’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘अर्जुन बेटा संभालो अम्मा को।’