Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल , 17 IAS अफसर हुए इधर से उधर , गौरव द्विवेदी को आबकारी, वाणिज्य  की जिम्मेदारी , आलोक शुक्ला संभालेंगे स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी 

रायपुर / छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी  की गई  है |दर्जनभर जिलों के कलेक्टर और एसपी के अलावा प्रभारी सचिवों में फेरबदल हुआ है  | मंत्रालय में पदस्थ सचिव और प्रमुख सचिव के प्रभारों में भी नए सिरे से विभागीय दायित्व सौंपा गया है | इस फेरबदल में 17 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन से उन्हें मुक्त करते हुए सरकार ने उन्हें आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है |  उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी | वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वे माशिम और व्यापम के चेयरमेन भी होंगे | सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है | इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे | उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है | 

एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।

सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।

डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे।

रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है।

एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।

समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे

रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।

Exit mobile version