
रूस में बड़ा विमान हादसा: टिंडा के पास रडार से गायब हुआ यात्री विमान, सभी 50 लोगों की मौत की आशंका
रूस विमान हादसा एक बार फिर वैश्विक चिंता का कारण बन गया है। अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 50 लोग सवार थे। रॉयटर्स और रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंगारा एयरलाइंस का एएन-24 विमान लैंडिंग की कोशिश के दौरान रडार से गायब हो गया और कुछ देर बाद जलते हुए मलबे के अवशेष मिले।
बताया गया कि विमान दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, जब वह हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क खो बैठा। बचावकर्मियों को कुछ ही समय बाद विमान के जलते हुए धड़ के टुकड़े मिले। घटनास्थल टिंडा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है, जो दुर्गम और ठंडे इलाके में स्थित है।
क्षेत्रीय गवर्नर वसीली ओरलोव ने बताया कि विमान में 43 यात्री और 6 चालक दल सदस्य सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने त्वरित राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि मौसम और भौगोलिक परिस्थितियां अभियान में बाधा बन रही हैं।
यह हादसा अमूर क्षेत्र में पहली बार नहीं हुआ है। पिछले साल एक रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर भी इसी क्षेत्र में लापता हो गया था। लगातार हो रहे हादसों ने इस क्षेत्र में हवाई सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।