Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। गोलीबारी में करीब 20 से अधिक नक्सली मारे जाने की खबर है। फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार नीतियां बना रहे हैं। हर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को दे रहे हैं। वहीं पिछले करीब डेढ़ साल में बस्तर में ही 350 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। अब बड़े नक्सली लीडरों को घेरा जा रहा है।