विधायक शैलेश पांडेय से बदसलूकी मामले में पीसीसी चीफ की बड़ी कार्रवाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से तैयब हुसैन की हुई छुट्टी 

0
5

बिलासपुर / विधायक शैलेष पाण्डेय से बदसलूकी के मामले में बिलासपुर ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन को पदमुक्त कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। मामले में गठित जांच दल समिति ने पदमुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बीते दिनों जांच कमेटी के सदस्य कांग्रेस भवन में शहर विधायक पांडेय व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन व अन्य कांग्रेसजनों से रूबरू हुए थे। कमेटी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया था। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष को शहर विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाते हुए पद मुक्त करने की सिफारिश पीसीसी से की थी।

बता दे कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर के सर्किट हाउस में विधायक शैलेष पांडेय के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जिसकी शिकायत विधायक ने पीसीसी में की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने बिलासपुर जाकर जांच की और लोगों के अलग-अलग बयान लिये। दो दिन पहले ही पीसीसी को जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद पीसीसी ने ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को हटा दिया है।