दरियाई घोड़े की मौत मामले में मुख्य वन संरक्षक की बड़ी कार्रवाई, एसडीओ टीआर जायसवाल सस्पेंड 

0
9

बिलासपुर | कानन पेंडारी में हिप्पोपोटामस ( दरियाई घोड़ा) की मौत के मामले में मुख्य वन संरक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है । मुख्य वन संरक्षक ने एसडीओ टीआर जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है । लेकिन अभी तक तत्कालीक डिप्टी रेंजर अजय शर्मा पर कार्रवाई नहीं की गई है ।
 बताया जा रहा है कि उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है ।

बता दें कि आईएनएच न्यूज़ ने कानन पेंडारी की लापरवाही को प्रमुखता से उजागर किया था । बता दें कि गर्मी के समय पानी की कमी से दरियाई घोड़े की मौत हो गई थी । जिसके बाद जांच की जा रही थी ।