ACB की बड़ी कार्रवाई , इंजीनियर और उसके सहायक को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार , निर्माण कार्य के मूल्यांकन के एवज में ले रहे थे रूपये   

0
8

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एसीबी ने इंजीनियर सुमित राजपूत और उसके सहायक राजकुमार रात्रे को 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा है | पकड़े गए आरोपी इंजीनियर ने पूर्व महिला सरपंच से निर्माण कार्य के मूल्यांकन के एवज में 40 हजार रुपए मांगे थे। इसी की पहली किश्त लेते हुए एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार किया है | 

दरअसल पीड़ित राजेश कुमार कोसले ने बिलासपुर एसीबी को शिकायत की थी कि, पंचायत के तहत होने वाले कार्याे के मूल्यांकन रिर्पोट बनाने के एवज में अकलतरा के उप अभियंता सुमीत राजपूत ने 40 हजार की रिश्वत की मांग की है। शिकायत को सहीं पाये जाने के बाद एसीबी चीफ आरिफ शेख ने एसीबी एसपी पंकज चंद्रा को जांच के आदेश दिये। आरोपी मुख्य अभियंता ने पीड़ित राजेश कुमार को आज मांगी गयी रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रूपए देने की बात कही थी।

आरोप है कि सुमित मई से 34 लाख रुपए के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने की एवज में 2.5 लाख रुपए वसूल चुका था। इसके बाद 40 हजार और मांग रहा था। इस पर सरपंच ने बिलासपुर एसीबी को शिकायत कर दी। 15 दिनों से एसीबी उसके कॉल को टेप कर रही थी। इसके बाद टीम ने अकलतरा स्थित जनपद पंचायत कार्यालय में छापा मारा। और रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा | एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है |