Chhattisgarh News: गिरौदपुरी जैतखाम को काटने और मंदिर में तोड़फोड़ मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

0
61

बलौदाबाजार। Chhattisgarh News: गिरौदपुरी धाम के महकोनी धाम में जैतखाम काटने और मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. आरोपियों का पतासाजी पुलिस तीन दिनों से कर रही थी. शाम तक मामले का खुलासा हो सकता है. इस घटना से सतनाम समाज के लोगों में भारी आक्रोश था. मामले में बढ़ता आक्रोश देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.