Friday, September 20, 2024
HomeAstrology - Rashifalतमिलनाडु में बड़ा हादसा , पटाखा फैक्ट्री में कैमिकल मिक्स करने के दौरान...

तमिलनाडु में बड़ा हादसा , पटाखा फैक्ट्री में कैमिकल मिक्स करने के दौरान लगी भीषण आग , 11 लोगों की मौत , दर्जन भर से ज्यादा घायल , पीएम मोदी ने जताया दुख 

विरुधुनगर  /  तमिलनाडु के विरुधुनगर से एक बेहद की दुखद घटना सामने आ रही है | यहां एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की झुलसने से मौत हो गई है। वहीं, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौजूद हैं।

वहीं विरुधुनगर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है | पीएम ने कहा, ‘तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है | दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं | उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे |  इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है |  प्रधानमंत्री ऑफिस के मुताबिक, मरने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया है | उन्होंने लिखा, ‘तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं | उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है, जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं | मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं |’

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि केमिकल मिक्स करते समय घर्षण के चलते आग लग गई थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img