जयपुर वेब डेस्क / राजस्थान में एक बाराती से भरी बस मेज नदी में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह बूंदी में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर बारातियों को ले जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी | बताया जाता है कि इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 30 लोग सवार थे |
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया है। उपखंड अधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बरातियों से भरी बस मेज नदी में गिर गई। बस में सवार सभी लोग कोटा के रहने वाले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात कोटा से मायरा जा रही थी।
लखरी थाने क्षेत्र में पपड़ी गांव के पास एक पुल के नजदीक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नदी में जा गिरी। 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 12 लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा। इस हादसे में मरने वालों में 11 पुरुष, 10 महिला और चार बच्चे शामिल हैं। घायलों को लखरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर कोटा के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग एक बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।