बड़ा हादसा : महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका , 15 लोगों को गंभीर हालत में निकाला गया बाहर 

0
8

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगड के महाड सालीवाड़ा नाका हापुस तलाब के पास पांच मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में 70 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार रेसक्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 7 बजे बिल्डिंग गिरी है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की कई टीमें पहुंच गई हैं। ये जानकारी शुरुवाती तौर पर दी गयी है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो मलबे में दबे लोगों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है।

15 लोगों को बचाया गया है। स्थानीय बचाव दल मौके पर हैं। 4-5 और टीमें भेजी गई हैं। इसके अलावा 3 NDRF की टीमें भी जल्द ही साइट पर पहुंचने वाली हैं।  रायगढ़ के एसपी अनिल पारस्कर मौके पर हैं। । इमारत के गिरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा हो रही है।