टावर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा , चार मजदूरों की इलाज के दौरान मौत, एक कि हालात गंभीर

0
22

सवांददाता-उपेन्द्र डड़सेना

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया के पास नेशनल हाईवे के किनारे टावर गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है। हादसा तब हुआ जब टावर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। बताया जाता है कि शिफ्टिंग के दौरान अचानक टावर झुक गया। इस दौरान टावर में चढ़कर काम कर रहे मजदूर ऊंचाई से गिर गए। पांचों मजदूरों को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।हालांकि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। जबकि एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। टावर शिफ्टिंग का काम सीएसपीटीसीएल ( छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) कर रही थी।

मृतक मजदूरों के नाम इस प्रकार हैं- गोविंद भुइयां, गोविंद पंडित, सुरेश रविदास, ईश्वरी दुरि, खेमलाल महतो और नेमचन्द महतो।
हादसे की जद में आए सभी मजदूर झारखंड के हजारीबाग जिले के गोविंद गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।