
नई दिल्ली। सोमवार देर रात दिल्ली और हरियाणा में एसी ब्लास्ट हादसों ने दहशत फैला दी। राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक फूड आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट की तेज आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग घबरा गए। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों को जलने की चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। विभाग ने तीन दमकल गाड़ियां भेजीं। फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही विस्फोट की असली वजह सामने आएगी।
फरीदाबाद में तीन की मौत
इसी बीच, हरियाणा के फरीदाबाद जिले की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भी एसी कंप्रेसर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ। सोमवार सुबह करीब 3 बजे चार मंजिला इमारत में लगी आग और धुएं के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48) और बेटी सुजान कपूर (13) के रूप में हुई है।
हादसे में परिवार का चौथा सदस्य बालकनी से कूदकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन उसके पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने बताया कि सचिन और उनका परिवार धुएं से बचने के लिए छत की ओर भाग रहे थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
जांच और सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली और फरीदाबाद में हुए इन हादसों ने एसी रखरखाव और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।